बिहार : आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश पर बोला हमला-अब इनका काम में मन नहीं लग रहा, बस टाइमपास कर रहे हैं

27

पटना : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. नीतीश के कभी चहेते रहे आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार को अब काम में मन नहीं लग रहा है. वो अब बस समय काट रहे हैं. इसीलिए वे कभी इधर जाते हैं तो कभी उधर, बस यहां से वहां घूमने में उनका समय बीत रहा है.

मुख्य सचिव ने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच की तैयारियों की समीक्षा की

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जनता दरबार कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने बिहार में 17 सालो में आज तक कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की जिससे गांव में और थानों में हो रही समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने नीतीश कुमार से जनता दरबार का खर्च पूछा. आरसीपी सिंह ने कहा कि अब वे व्हाइट पेपर निकालें और बताएं कि जब से जनता दरबार लग रहा है तब से आज तक कितना खर्च हुआ है.

नीतीश कुमार ने महागठबंधन कर सरकार तो बना ली और आज उनके पास 7 पार्टियों का समर्थन है. अब वे टिकट बाटेंगे तब पता चलेगा कि किसका कितना समर्थन है.

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को उनके कामों के लिए मेडल मिले या ना मिले लेकिन एक चीज के लिए जनता इन्हें जरूर मेडल देगी- इधर से उधर आने-जाने के लिए.

खुद के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि बस आप देखते रहिए, मैं तो संगठन का आदमी हूं. बिहार में घूमता रहता हूं. लोगों से मिलता रहता हूं और अपने साथियों से बात करता रहता हूं. हम लोग जो भी निर्णय लेंगे वो बिहार के हित में होग. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सारे ऑप्शन खुले हुए हैं.