शाहरुख खान की ‘पठान’ का दुनियाभर के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन… वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 550 करोड़

47

मुंबई : शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि उन्हें ऐसे ही ‘किंग’ की उपाधी से नहीं नवाजा गया है। चार साल बाद सिनेमाघरों में ‘पठान’ से वापसी करने वाले शाहरुख खान की फिल्म देखने हर दिन दर्शक पहुंच रहे हैं। इन दर्शकों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है और कमाल की बात यह है कि यह केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में हो रहा है। जी हां, शाहरुख खान की ‘पठान’ का दुनियाभर के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी है।

शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सरीखे सितारों से सजी यह फिल्म वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से कमाई करते हुए हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। ऐसे में फिल्म के वर्ल्ड वाइड पांचवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके पता लगते ही सभी की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 : क्विज प्रतियोगिता में बस्तर और सरगुजा संभाग प्रथम

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ हर दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये कमा कर सबको हैरान कर रही है। मतलब साफ है, फिल्म की कमाई में हर रोज 100 करोड़ रुपये का इजाफा देखा जा रहा है, जो काबिले-तारीफ है। फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताह में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में कामयाबी हासिल की है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘पठान’ ने पांचवें दिन 550 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसकी कमाई को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि पूरी दुनिया में फैले शाहरुख खान के फैंस सभी को बता देना चाहते हैं कि किंग खान का स्टारडम अभी भी जिंदा है।

यह तो बात हुई दुनिया की वहीं अगर देश की बात करें तो भारत में भी ‘पठान’ रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। ‘पठान’ ने रविवार को लगभग 62 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म में शाहरुख से लेकर दीपिका और जॉन का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस लगातार सिनेमाघरों में इसे देखने पहुंच रहे हैं। आलम, यह है कि सबके सोशल मीडिया स्टेटस पर सिनेमाघरों में ‘पठान’ की स्क्रीन नजर आ रही है। लोग शाहरुख की दीवानगी में सभी हदों से गुजरने को तैयार हैं।

पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ स्क्रीन साझा करते नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म, यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित की गई है। ‘पठान’ यशराज फिल्म्स के ‘स्पाई यूनिवर्स’ की चौथी फिल्म है। ‘पठान’ दुनियाभर में 25 जनवरी को हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं।