कोरबा।
नो एंट्री मे भी चल रहे बड़े वाहन, सुध नही ले रहे जिम्मेदार, धडल्ले से हो रही बड़ी वाहनों की आवाजाही,
इसी दरमियान आज एक लापरवाह ट्रेलर चालक ने नए हादसे को जन्म दिया।
आज सुबह, सुबह ड्यूटी जा रहा युवक ,जैसे ही CSEB चौक पहुँचा ही था। तभी ट्रैफिक लाइट लाल होने से रुक गया। जैसे ही लाइट हरा हुआ तो कार आगे करते आगे बढ़ा ही था। कि उसी समय बगल में खड़ी ट्रेलर भी साथ मे आगे बढ़ी व लापरवाही पूर्वकतो कार को एक तरफ से रगड़ दिया । कार एक तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर चालक को ट्रेलर समेत पकड़ लिया है। वही कार चालक चौकी पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा दी है पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।