ट्रांसपोर्ट नगर में देर रात लगी गुमटीओ में आग…आधा दर्जन से अधिक कुमटिया जलकर हुई खाक…व्यवसायियों को हुआ लाखों का नुकसान..देखे वीडियो

95

कोरबा(Q न्यूज़24)

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आधा दर्जन से अधिक गुमटीओ में लगी आग… इस आग की घटना की सूचना पर CSEB चौकी की पुलिस पहुंची मौके पर…. व्यवसायियों को हुआ लाखों का नुकसान… ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे थे कुछ लोग ….लोगों के जाने के बाद तेज हवा चलने से अलाव की आग हुई विकराल… और गुमटीओ तक आग पहुंचती तब तक स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर विकेट की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया