इराक में फुटबॉल स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 4 की दर्दनाक मौत,80 लोग घायल

24

इराक, 20 जनवरी 2023 : इराक के फुटबॉल स्टेडियम में गुरुवार को भगदड़ मचने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोग घायल हो गए। घटना इराक में 4 दशक बाद हो रहे इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान हुई। जब मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग बसरा स्टेडियम और उसके आस-पास के इलाके में इकट्ठा हो गए थे।

इराक की फुटबॉल फडरेशन ने बताया कि फाइनल की 90% टिकट काफी पहले ही बिक गई थी। जिससे हजारों किलोमीटर दूर से मैच देखने आए लोगों का गुस्सा फूट गया। फुटबॉल फैन नाराज होकर स्टेडियम के बाहर जुटना शुरू हो गए जिसके बाद इतनी भीड़ हो गई कि भगदड़ मचने लगी।

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई…सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गज पहुंचे

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक बसरा इंटरनेशनल स्टेडियम की कैपिसिटी 65 हजार लोगों की है। हालांकि गुरुवार को अरेबियन गल्फ कप का फाइनल मैच देखने के लिए 65 हजार से कहीं ज्यादा लोग जुट गए थे। इतनी तादाद में लोगों को जुटता हुआ देख स्टेडियम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे।

बसरा में हालात इतने खराब गए थे कि फुटबॉल फैन्स को रोकने के लिए स्टेडियम तक जाने वाले सभी रास्तों को 15 किलो मीटर तक बंद कर दिया था। लोग स्टेडियम तक न आएं इसके लिए बसरा शहर में जगह-जगह टीवी इंस्टॉल किए गए। भीड़ को वापस लौटने के लिए मंत्रियों से लेकर सेना तक ने अपील की लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी और भीड़ जमा करते रहे।

17 साल की सज्जाद अहमद ने अलजजीरा को बताया कि वो मैच देखने के लिए दिवानिया 320 किलोमीटर की दूरी तय करके आई थी। लेकिन भगदड़ की वजह से सब कुछ खराब हो गया। उसने कहा कि अगर उसे पहले इन हालातों का पता होता को वो आती ही नहीं। गल्फ फाइनल का मैच देखने के लिए फैन्स कुवैत, ओमान, कतर, UAE और सउदी अरेबिया से भी आए थे।

इस साल यानी 2023 से पहले साल 1979 में ही इराक में गल्फ कप के मैच खेले गए थे। ये वही साल था जब सद्दाम हुसैन को इराक की सत्ता हासिल हुई थी। हालांकि जब 1990 में सद्दाम ने कुवैत पर हमला किया तो फीफा ने इराक पर किसी भी तरह का इंटरनेशनल मैच आयोजित करने पर बैन लगा दिया था। तब से 23 साल बाद इराक में कोई ऐसा मैच हुआ।