दिल दहला देने वाली घटना: बर्थडे पर केक लेने जा रहे पिता-पुत्र की हुई मौत

98

कोरबा/कटघोरा

जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत होने पिता और पुत्र की मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार घायल हो गया. घटना से नाराज़ लोगों ने चक्काजाम कर दिया. एसडीएम मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालते हुए चक्काजाम को समाप्त कराया।


वहीं घटना के बाद घायलों को पास के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए. जहां एक घण्टे तक घायलों की वस्तुस्थिति को परिजनों को नहीं बताया गया, फिर हॉस्पिटल द्वारा घायलों को कटघोरा के सरकारी अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने पिता और पुत्र को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक कटघोरा के ग्राम कुगदा निवासी अजय पटेल कसनिया में बार महोत्सव में शामिल होने आया था. जहां आज अपने 5 वर्षीय पुत्र हिमांशु का जन्मदिन होने पर केक लेने कटघोरा जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद नाराज़ लोगों में चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कटघोरा एसडीएम मौके पर पहुंचे। समझाइश देने के बाद चक्काजाम को समाप्त कराया।