रायपुर : प्रदर्शन के दौरान नगर निगम का गेट उखाड़ा, पुलिस से मारपीट का भी आरोप, 60 से अधिक भाजपाइयों पर FIR

27

रायपुर : राजधानी रायपुर में गुरुवार को बीजेपी ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं ने नगर निगम में हंगामा किया. बैरिकेडिंग तोड़कर बिल्डिंग पहुंच गए, जहां नगर निगम का मेन गेट उखाड़ दिया. निगम घेराव के दौरान तोड़फोड़ और DSP, कॉन्स्टेबल, महिला आरक्षक सहित पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में पुलिस ने भाजपा पार्षद, कार्यकर्ता समेत 60 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया हैं

पार्षद मृत्युंजय दुबे, शुभांकर द्विवेदी, राहुल रॉव, सोनू राजपूत, हरीश साहू, प्रणय, बजरंग, कृष्णा देवांगन, प्रखर समेत 60 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है.

प्रदर्शन के दौरान नगर निगम का गेट उखाड़ा, पुलिस से मारपीट का भी आरोप, 60 से अधिक भाजपाइयों पर FIR

दरअसल गुरुवार को भाजपाइयों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. शहर के अलग-अलग विधानसभा इलाकों से बड़ी तादाद में भाजपा नेता और कार्यकर्ता निगम मुख्यालय पहुंचे थे. इस दौरान नगर निगम कमिश्नर और महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुछ भाजपा नेता और कार्यकर्ता बिल्डिंग पर चढ़ गए. जहां जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं नगर निगम का मेन गेट उखाड़ दिया. वहीं पहले मंजिल की बालकनी से लटककर भाजपा नेताओं ने जोरदार नारेबाजी की.