कोरबा// बड़ा हादसा:- स्कोर्पियो वाहन गिरी पुल के नीचे…सतरेंगा पिकनिक मनाने जा रहे थे लोग…दिखे वीडियो

144

कोरबा(Q न्यूज़24) 
कोरबा जिले के बालको क्षेत्रान्तर्गत अजगरबहार से सतरेंगा की ओर जाने वाले मार्ग पर मखुरपानी गांव के पास एक पुल पर अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो वाहन पलट गई। जिसमें सवार 7 लोगों को चोटें आई हैं। सभी को ग्रामीणों ने मिलकर बाहर निकाला और 108, 112 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा हैं कि सभी लोग जांजगीर-चांपा जिले से सतरेंगा पिकनिक मनाने जा रहे थे कि रास्ते में उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे जा गिरा।