कोरबा।
पुरानी बस्ती स्थित धनवार पारा रात 9:00 बजे के आसपास ट्रैक्टर एक मकान में जा घुसा देव योग से इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में पाइप व भवन निर्माण का सामग्री भरा हुआ था जो धनवार पारा मैं छोड़ने आया था उसी दौरान ड्राइवर का कंट्रोल ट्रैक्टर पर नहीं रहा और ट्रैक्टर पीछे होते हुए मकान में जा घुसा।