रायपुर में आठ साल की लापता बच्ची का मिला शव…हत्या सुलझाने SP ने 9 पुलिस अफसरों की बनाई टीम

34

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले एक सप्ताह से लापता बच्ची की लाश घर से कुछ दूरी पर मैदान में मिली। बच्ची की मौत एक रहस्य बन गया है जिसे सुलझाने के लिए रायपुर एसएसपी ने 9 पुलिस अफसरों की विशेष टीम बनाई है।

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जो टीम बनाई है उसमें सीएसपी कल्पना वर्मा और उद्यन बेहार, डीएसपी ज्योत्सना चौधरी और दिनेश सिन्हा इसके साथ ही 4 इंसपेक्टर सोनल ग्वाला, गिरीश तिवारी, गौरव तिवारी और संजीव मिश्रा शामिल है। इस टीम का नेतृत्व एएसपी कीर्तन राठौर करेंगे।

यह भी पढ़ें : कटघोरा वनमंडल फिर सुर्ख़ियों में

मामला राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी का है। आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले बीएसयूपी कॉलोनी से 8 वर्षीय बालिका दुर्गा यादव लापता हो गई थी। तलाशी के बाद बच्ची के नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में की थी। शिकायत के बाद से ही पुलिस बालिका की तलाश में जुटी हुई थी।

इस बीच मंगलवार रात लगभग 10 बजे के बीच बीएसयूपी कॉलोनी से लगे एक खाली मैदान में बच्ची का शव मिला। लाश से बदबू आ रही थी, जिसे देखने पर बच्ची का शव निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाश की जा रही है।

रायपुर में आठ साल की लापता बच्ची का मिला शव...हत्या सुलझाने SP ने 9 पुलिस अफसरों की बनाई टीम