रायपुर।
दीपावली की रात में गुढ़ियारी शिवमंदिर के पास स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लगने से वहां रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना स्थानीय नागरिकों ने दमकल विभाग को दी, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुढ़ियारी थाना पुलिस द्वारा सोमवार को नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
गुढ़ियारी इलाके में शनि मंदिर के पास सड़क के किनारे एक जैसी ही कई दुकानें हैं। इनमें से एक कबाड़ की दुकान में आग लगी। दुकान के पीछे कबाड़ का गोदाम है। इसमें पुराने टायर, प्लास्टिक के सामान रख गए हैं। इन्हीं चीजों में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दुकान के पिछले हिस्से में जाकर आग बुझाने का काम किया। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
बताया जाता है कि दुकान के सामने के हिस्से से भी कबाड़ का सामान रखा हुआ था, जिसे बाहर निकालकर उसे जलने से बचाया गया। इस आगजनी में लाखों का कबाड़ जलकर खाक होने की बातें सामने आई है अभी आंकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारण फटाके की चिंगारी बताई गई है।