जानवरों का उत्पाद पहुँचा अब शहरों में : आये दिन पहुँच कर समानो को पहुँचा रहे : नुकसान

40

जंगलों की हो रही अंधाधुंध कटाई से जंगली जानवरों को अपने रहवास के लिए भटकना पड़ रहा हैं। 

शहरों में पहुंच कर मचा 

शहर के कोसाबाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोग इन दिनो एक लंगूर से काफी परेशान है। लंगूर के उत्पात से लोग जहां डरे हुए हैं वहीं उसके द्वारा सामानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लोग चाहते है,कि वन विभाग उन्हें लंगूर के उत्पात से राहत दिलवाए।


कोरबा में जंगली जानवरों का उत्पात ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर अब शहरी क्षेत्र में आ चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां हाथी और भालू लोगों को दहशतजदा कर रहे हैं वहीं शहरी ईलाकों में सांप और बंदर लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। शहर के कोसाबाड़ी ईलाके में एक बंदर इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। चैक के आस पास ठेला लगाकर सामानों की बिक्री करने वालों के सामानों को बंदर द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लोग चाहते हैं,कि वन विभाग इस दिशा में उनकी मदद करें ताकी वे नुकसान से बच सके।