दुबई में नए मंदिर का श्रीगणेश : श्रद्धालु आज से दर्शन कर सकेंगे

38

दुबई : दुबई का पहला सार्वजनिक हिंदू मंदिर दशहरे पर आम लोगों के लिए खुल रहा है। इसका औपचारिक उद्घाटन मंगलवार रात हुआ। आज से आम श्रद्धालु 16 देवी-देवताओं के दर्शन कर सकेंगे। सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है।  दुबई में नए मंदिर का श्रीगणेश : श्रद्धालु आज से दर्शन कर सकेंगे

मंदिर के एक ट्रस्टी राजू श्रॉफ के मुताबिक- मंदिर निर्माण में UAE के रूलर्स और कम्युनिटी डेपलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने सबसे अहम भूमिका निभाई। इस मंदिर में डिजिटल लाइब्रेरी और वैदिक लैंग्वेज क्लासेज भी होंगी। मंदिर की एक वेबसाइट भी तैयार की गई है…