सोमवार को सुबह-सुबह एक छात्र का अपहरण कर लेने की खबर से ग्रामीण इलाके में सनसनी फैली रही। चाकू की नोक पर इस छात्र का अपहरण झूठा निकला।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलकेजा के इस छात्र ने बताया था कि सुबह करीब 9 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे दो अज्ञात लोगों द्वारा चाकू की नोक पर रखा और बीच में बिठाकर तुमान की ओर बढ़ निकले। इस बीच छात्र ने मौका पाकर मोटर साइकिल से कूदकर भागना बताया।
छात्र के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। उरगा थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल जांच पड़ताल शुरू की गई। छात्र के द्वारा जिस जगह से अपहरण करना और जिस रास्ते से जाना और मौका देखकर भागना बताया गया, उस जगह की तस्दीक पुलिस द्वारा छात्र और उसके परिजनों की मौजूदगी में की गई। आखिरकार मामला झूठा निकला। छात्र ने आज से प्रारंभ हो रही त्रैमासिक परीक्षा से बचने के लिए अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। उसके विद्यालय के प्राचार्य एमआर श्रीवास ने बताया कि 75 दिन के स्कूल में छात्र बमुश्किल 12 दिन स्कूल पहुंचा है। वह इस तरह की बहानेबाजी करके परीक्षा से बचने के प्रयास में था। छात्र द्वारा गढ़ी गई अपहरण की झूठी कहानी की वजह से आज स्कूल में परीक्षा भी बाधित हुई। बहरहाल यह सारा मामला समय रहते सुलझ जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं छात्र को अच्छी खासी फटकार लगाई गई।