कोरबा// बेटियों के जन्म से सुसराल वाले नाराज : पति ने चलती बाइक से पत्नी-बच्ची को गिराया : एफआईआर दर्ज…

269

बेटियों के जन्म से सुसराल वाले नाराज : पति ने चलती बाइक से पत्नी-बच्ची को गिराया : एफआईआर दर्ज…

कोरबा।।

कोरबा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पति ने अपनी पत्नी और बच्ची को इसलिए चलती बाइक से गिरा दिया क्योंकि पत्नी ने बेटी को जन्म दिया । मानिकपुर थाना क्षेत्र की घटना है। रामनगर रोड पर हुई इस घटना में पीड़िता अनुराधा बघेल और उनकी बच्ची घायल हो गईं। दोनों के सिर और हाथ में चोट आई थी।


जानकारी के अनुसार कोरबा के रामनगर बस्ती में रहने वाले कुलदीप बघेल (35) की दो बेटी है। लड़की होने से वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। सोमवार को तीनों बाइक से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान उसने जानबूझकर ब्रेक मारकर दोनों को गिरा दिया।

5 साल पहले दोनों ने की थी लव मैरिज

5 साल पहले अनुराधा और कुलदीप बघेल की लव मैरिज हुई थी। दोनों बिलासपुर के रहने वाले हैं, जहां उनकी मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी। शादी के बाद कुलदीप कोरबा में एक निजी बैंक में काम करने लगा, जहां वह किराए के मकान में रहता है।

अनुराधा का कहना है कि दो बेटियों के जन्म के बाद से पति, सास और ससुर उन्हें प्रताड़ित करते हैं। सास-ससुर ने उन्हें घर से निकाल दिया, जिसके बाद कुलदीप उन्हें कोरबा ले आया वे लोग रामनगर बस्ती में रहते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।