महिला तहसीलदार से अभद्रता : अधिवक्ता हिरासत में…
कोरबा-कटघोरा।।
कोरबा जिले के कटघोरा तहसील में पदस्थ महिला तहसीलदार के साथ यहां के एक अधिवक्ता जो कि अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं, के द्वारा अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया गया। शिकायत पर पुलिस ने अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता सुधीर मिश्रा के साथ यह घटनाक्रम हुआ है। प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक किसी बात को लेकर अधिवक्ता के द्वारा तहसील कार्यालय में शोरगुल और गाली-गलौज किया जा रहा था। इस पर महिला तहसीलदार के द्वारा उन्हें ऐसा व्यवहार नहीं करने और गाली-गलौज नहीं करने की समझाइश दी गई किंतु अधिवक्ता नहीं माने और उन्होंने महिला तहसीलदार के साथ भी अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए कथित तौर पर गाली-गलौज तक कर डाला। यहां पहुंचे दूसरे राजस्व कर्मियों और अधिकारियों ने भी अधिवक्ता को रोकने की कोशिश की तो उनके साथ हाथापाई करने की भी खबर है। इस पूरे मामले को लेकर कटघोरा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व राजस्व अधिकारी थाना पहुंचे और उनके द्वारा इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
समाचार लिखे जाने तक मिली खबरों के मुताबिक पुलिस ने अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया है। उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वे नशा की हालत में थे। बहरहाल घटनाक्रम और कार्रवाई के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संभवत: हालात और कार्रवाई की व्यस्तता के कारण उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। घटना को लेकर राजस्व अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताते चलें कि इससे पहले विगत वर्ष मुरली होटल के संचालक के साथ भी इन्हीं अधिवक्ता और उनके साथियों के द्वारा गाली गलौज मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया गया था, जिसे लेकर उनके विरुद्ध fir भी दर्ज हो चुकी है। एक पुलिस अधिकारी से भी अभद्रता पूर्वक व्यवहार इन्होंने किया था, जब पुलिस अधिकारी अपने परिवार के साथ अपने वाहन में मौजूद थे।