कोरबा में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार : जन्मदिन पर चरित्र शंका में गला दबाकर मार डाला : 2 साल का बेटा भी बरामद…

351

कोरबा में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तारः जन्मदिन पर चरित्र शंका में गला दबाकर मार डाला; 2 साल का बेटा भी बरामद…

कोरबा।।



पत्नी की हत्या कर दो साल के मासूम बच्चे को लेकर फरार हुए आरोपी राज कुमार को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लोरमी मुगेंली से किया गया गिरफ्तार प्राथीया रामासागर पारा कोरबा की राजकुमार राजपूत पिता स्व दशरथ राजपूत उम्र 55 साल निवासी रामसागर पारा से आज दिनांक 13.04.2025 को सूचना प्रप्त हुआ की मेरी लडकी दुर्गा राजपूत उम्र 22 साल जो मेरे मकान में रहती थी तथा उसके दो बच्चे थे।

राजकुमार यादव मेरे साथ में रहते थे जो करीबन 12.00 से01.00 बजे के बीच में राजकुमार पत्नी व दोनो बच्चे घर पर अकेले थे जो उसी समय दोनो राजकुमार पत्नी के बीच विवाद झगडा हुआ था जो कुछ समय पश्चात मेरा दमाांद राज कुमार यादव अपने एक बच्चा 02 साल का रियांशु को अपने साथ घर पर ताला लगाकर कही चला गया है

छोटे बच्चे की रोने की अवाज आने पर पडोसी लडका सांतोष द्वारा ताला को तोडकर अन्य लोगो के साथ घर अंदर जाकर देखा तो लडकी दुर्गा राजपूत बेड पर चित मृत पडी थी तथा छोटा बच्चा शव के बगल में बैठा रो रहा था।
हत्या की शंका जाहीर कि- की मेरा दमाांद राज कुमार यादव मेरी बेटी की हत्या कर दो वर्ष के बेटे रियांशु को अपने साथ लेकर चला गया है की प्राथीया की  सूचना पर मर्ग
19/2025 धारा 194 BNSS कायम कर पांचनामा कायावाही किया गया तथा मृतिका के सार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया। जिस पर डाक्टर द्वारा गला दबाकर हत्या करना लेख करने पर थाना में अपराध क्रमाांक 249/2025 धारा 103 BNS कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के पुलिस अधीक्षक कोरबा सिदार्थ तिवारी के दिशा निर्देश पर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एवां नगर पुलिस अधीक्षक भुषण एक्का के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली एमबी पटेल उप निरीक्षक नागेश तिवारी, शारदा वर्मा सउनि टांकेश्वर यादव, आरक्षक 748 कवल चन्द्रा, 558 कौशल प्रसाद महिलागे एवां अन्य कर्मचारियों की टीम बनाकर विवेचना एव आरोपी के पता तलाश हेतु

आरोपी को पकडने हेतु टीम सउनि टांकेश्वर यादव, आरक्षक 748 कवल चन्द्रा, 558 कौशल प्रसाद महिलाांगे को आरोपी के सकुनत अचानकमार एव लोरमी तरफ रवाना किया गया था जो टीम के द्वारा आरोपी के गृह ग्राम सारसडोल अचानकमार एटीआर थाना खुजडया जिला मुगेली एव ग्राम नगचुरी थाना कोटा जिला बिलासपुर एव चिगराज पारा बिलासपुर में तथा लोरमी में लगातार आरोपी का पता तलाश एव दबीस दिया

एव मुखबीर की सूचना पर आरोपी लोरमी बस स्टैण्ड के पास में घुम रहा है जहा जाकर आरोपी को घेराबांदी कर आरोपी राजकुमार यादव पिता कन्हैया यादव उम्र 30 साल एव उसके दो साल के बच्चे रियाांश के साथ सुरक्षित पकडा गया तथा जिसे हिरासत में लेकर थाना कोतवाली कोरबा लाया गया आरोपी राजकुमार से पुछताछ करने पर बताया की पत्नी दुर्गा द्वारा
आये दिन मेरे चरित्र पर दुसरे औरत के साथ में शंका करके झगडा विवाद करते रहती थी दिनांक 12.04.2025 को मै तथा मेरी पत्नी के परिवार वालो के द्वारा मेरी पत्नी दुर्गा राजपूत का जन्मदिन मनाये थे दस बजे रात को भी दुर्गा राजपूत के द्वारा झगडा विवाद की थी तथा दिनांक 13.04.2025 को दोपहर 12.00 -10.00 बजे के बीच मै अपने
पत्नी एव दोनो बच्चो के साथ घर पर था कुछ समय बाद मेरी पत्नी पुन: मुझ से शांका करते हुए झगडा विवाद मारपीट करने लगी थी जो मै गुस्से मेंआकर अपनी पत्नी दुर्गा का गला दबाकर हत्या कर छोटे बच्चे को वही छोड तथा बडे लडका रियांशु को अपने साथ लेकर घर पर ताला लगाकर आपने गृह ग्राम चला गया था।

जहा अपने बच्चे रियांशु को अपने छोटे भाई सुग्रीव के पास ग्राम नकचुरी में छोडकर कही चला जाउांगा सोचकर लोरमी में आकर घुम रहा था

आरोपी को आज दिनांक 15.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कायावाही पर थाना प्रभारी कोतवाली एमबी पटेल के नेतृत्व मेंउप जनरीक्षक नागेश जतवारी, शारदा वर्मा, सउनि टांकेश्वर यादव आरक्षक 748 कवल चन्द्रा, 558 कौशल प्रसाद महिलाांगे की सरहनीय भूमिका रही है ।