डीजल चोर फिर हुए सक्रीय… बीती रात खदान में चोरी की नियत से घुसे चोर… सीआईएसएफ के जवानों को देखकर चोर फरार

33

कोयला खदान में बीती रात को डीजल चोरी की नियत से कुछ लोग घुसे हुए थे लेकिन सीआईएसएफ के जवानों को देख कर डीजल चोर हुए फरार

कोरबा। जिले की कोयला खदानों से अवैध कारोबार पर नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद उनके कड़े तेवर देखते हुए डीजल गिरोह के सरगना निष्क्रिय हो गए थे लेकिन अब यह डीजल चोरों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है इस बार तो गिरोह के प्रतिस्पर्धा के साथ मैदान में उतरने पर गैंगवार की भी संभावना जताई जा रही है डीजल चोर कई जगहों पर अपना रास्ता बनाते हैं जहां पर ना तो एसईसीएल की लाइट लगी होती है और ना ही सीआईएसएफ वहां मौजूद होती है आए दिन नए-नए ठिकानों पर एसईसीएल के डोजर ऑपरेटर की मिलीभगत से डोजर को ऐसी जगह पर खड़ा करके डीजल चोरों द्वारा खदानों के नीचे उतर कर डीजल की चोरी की जा रही है एक डोजर में लगभग 3 हजार लीटर डीजल भरा होता है जोकि डीजल माफियाओं के लिए अच्छी आमदनी का या यूं कहें उनके लिए एटीएम का काम करता है स्थानीय लोगों का कहना है कि डीजल गिरोह के सरगना आए दिन खदानों पर नए-नए रास्ते बनाकर खदानों में प्रवेश करते हैं जिसके चलते पुलिस को कार्यवाही करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और डीजल माफिया के कुछ आदमी खदानों के ऊपर से पत्थरबाजी भी करते हैं जिसके चलते सीआईएसफ वालों को भी जान का खतरा मंडराता रहता है कुछ सीआईएसएफ के सिपाही घटना की जानकारी होने के बाद भी चुप्पी साधे रहते हैं लेकिन इतनी भारी मात्रा में डीजल बाहर आकर मार्केट में बिक्री हो रही है।