कोरबा शांति व कानून व्यवस्था स्थापित करना पहली प्राथमिकता-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर

98

कोरबा शांति व कानून व्यवस्था स्थापित करना पहली प्राथमिकता-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर


कोरबा।।

जिले के नवपदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए शांति व कानून व्यवस्था स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर उक्त बाते कही। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाया जाएगा। कार्यभार संभालने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने थाना/चौकियो का निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया।