कोरबा// साल के शुरुवात से सड़क हादसे का दौर जारी : अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी : घटनास्थल पर दो की मौत : दो घायलों की हालत नाजुक ….

333

साल के शुरुवात से सड़क हादसे का दौर जारी : अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी : घटनास्थल पर दो की मौत : दो घायलों की हालत नाजुक ….

कोरबा।।

कोरबा में बेलगाम दौड़ रही गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है।

घटना बांगो थाना अंतर्गत मदनपुर घाटी के पास घटी, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना में गणेश प्रजापति और रुद्रेश्वर गोड दोनों की मौके पर मौत हो गई।

मृतक 35 वर्षीय गणेश प्रजापति मूलतः कोटपटना श्री नगर सूरजपुर निवासी है। वहीं एक मृतक गणेश कोरबा कुसमुंडा एसईसीएल विभाग के सीएचपी विभाग में पदस्थ था।

वहीं दो घायल बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति में से श्याम लाल की हालत गंभीर बताई गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बांगो थाना पुलिस वाहन में फंसे शव को निकालने में जुटी है।