कोरबा// एस.ई.सी.एल सेंट्रल स्टेडियम में प्रारंभ हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट…

124

कोरबा के एस.इ.सी.एल सेंट्रल स्टेडियम में प्रारंभ हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट…

कोरबा।।

आज दिनांक 26/12/2024 से कोरबा के एस.ई.सी.एल सेंट्रल स्टेडियम में  7A साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार नगद 11000 रु एवं द्वितीय पुरस्कार नगद 7000 रु रखा गया है ।

यह स्मृति कप टूर्नामेंट है जो कि अपने साथी व वरिष्ठ खिलाड़ी सर्व.रमेश पूरी और सर्व. ऋषिकांत की याद में कराया जा रहा है, यह इस टूर्नामेंट का लगातार दूसरा वर्ष है, इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक खेलो इंडिया फुटबॉल क्लब से रोहित प्रधान, राहुल दास एवं समस्त खेलो इंडिया फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों की सहयोग से कराया जा रहा है  टूर्नामेंट का समापन 28 दिसंबर को होगा।

इस टूर्नामेंट में मुख्य रूप से सहयोगकर्ता छत्तीसगढ़ हीरो ऑटो मोबाइल शोरूम से रवि अग्रवाल जी रहे, वही साथ ही लिटिल स्टेप्स स्कूल मुड़ापार कोरबा से विजेंद्र सिंह जी ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया एवं समिति के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया ।