कोरबा// घंटाघर मार्ग में डिवाईडर से टकराई बाइक : घटनास्थल पर युवक की मौत : दो घायल….

316

घंटाघर मार्ग में डिवाईडर से टकराई बाइक : घटनास्थल पर युवक की मौत : दो घायल….


कोरबा।।

कोरबा में रविवार की सुबह सुबह करीब चार बजे हुए जबरदस्त सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसके दो अन्य रिश्तेदार गंभीर रुप से घायल हो गए।

बुधवारी घंटाघर मार्ग पर उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई,जिससे यह घटनाक्रम हुआ। बताया जा रहा है,कि बुधवारी बस्ती निवासी छोटू चौहान,सोनू चौहान और अमित चौहान निहारिका से बुधवारी की तरफ अपने घर जा रहा थे,इसी दौरान उनकी बाइक डिवाईडर से टकरा गई,जिससे छोटू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं सोनू और अमित चौहान घायल हो गए हैं,जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।