चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक केस पहुंचा हाईकोर्ट, सीबीआई से जांच कराने की मांग

85

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रावास में लड़कियों की नहाते हुए वीडियो बनाने और इसे लीक करने के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल की गई इस याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई हो सकती है।

याचिका दाखिल करते हुए एडवोकेट जगमोहन सिंह भट्टी ने इस मामले में पंजाब पुलिस की जांच पर असंतोष जताते हुए जांच सीबीआई को सौंपने की अपील की है। याचिका में कहा गया कि सरकार लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकामयाब रही है और छात्रों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए।

रायपुर : न्यू चंगोराभाटा में शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भवन का निर्माण शीघ्र होगा

याचिका में बताया गया कि वीडियो लीक मामले में यूनिवर्सिटी की ही एक छात्रा को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जब आरोपी छात्रा हॉस्टल में आई थी तो उसके पास पुराना फोन था जिसे वह बेच चुकी है। लड़की ने यह भी नहीं बताया है कि उसने फोन किसे बेचा है। पुलिस के अनुसार, जो फोन लड़की से बरामद हुआ है उसमें उसके खुद के वीडियो और सह आरोपी से चैट मिली है।

याची ने कहा कि यह मामला जितना छोटा दिखाई दे रहा है उतना छोटा है नहीं। यदि जांच सीबीआई को दी जाती है तो इस पूरे स्कैम का खुलासा संभव है। इस मामले में तीन आरोपी शिमला से हैं और सीबीआई इस मामले की जांच करने में सक्षम है।