कोरबा// 24 घंटे के अंदर गेवरा खदान में दूसरी बड़ी घटना : वाहन में दबकर घटनास्थल में एक कि मौत : अन्य घायल…. पढ़े पूरी खबर

189

24 घंटे के अंदर गेवरा खदान में दूसरी बड़ी घटना : वाहन में दबकर घटनास्थल में एक कि मौत : अन्य घायल….


कोरबा।।

कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल के गेवरा परियोजना खदान में 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा हादसा हुआ है। कोयला उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग के बाद वापस लौट रही बारूद से भरी एक्सप्लोसिव वाहन हादसे का शिकार हो गई। वाहन में 8 लोग सवार थे, जिनमें से एक की वाहन में दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में वाहन में सवार अन्य लोग घायल हो गए हैं।


बता दें कि तीन दिन में यह तीसरा हादसा है। घटना के बाद खदान में हड़कप मच रहा। इस मामले में भी एसईसीएल की संवादहीनता कायम रही।
हालांकि एसईसीएल प्रबंधन ने दीपका थाना में हादसे की सूचना दे दी थी जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।

ग़ौरतलब है कि आज गुरुवार को ही सुबह गेवरा खदान में एक डंपर 80 फीट नीचे खदान में गिर गया था जिसके चालक को दरवाजा तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला गया। उसकी हालत बेहद गंभीर है और उसे गहन उपचार के लिए रेफर किया गया है। इस घटना के एक दिन पहले ही कौयला खुदाई के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई, जिसमें करोड़ों की ड्रिल मशीन जलकर खाक हो गई।