कोरबा// बिजली आपूर्ति के लिए बचे हुए कार्यो को जल्द पूरा करे ठेकेदार : अधिकारी अभिमन्यु कश्यप के कड़े निर्देश…

116

कोरबा।।

शासन की योजनाओं एवं मुख्यमंत्री बिजली विद्युतीकरण के कार्य को प्रगति व सुचारू रूप से विस्तार एवं बिजली आपूर्ति को लेकर प्रोजेक्ट के श्री अभिमन्यु कश्यप एवं जिले के ठेकेदारो के मध्य बैठक आहूत की गई।

बैठक में बिजली आपूर्ति के लिए किए जा रहे नए कार्यो की जानकारी ली गई। तथा सभी ठेकेदारों को बचे हुए कार्यो को समय पर जल्द से जल्द पूरा करने के कड़े निर्देश दिए गए।

जिसमें सभी ठेकेदार उपस्थित हुए ठेकेदार यूनियन संघ के अध्यक्ष श्री शहजादा हुसैन, श्री फरीद खान ,मितेश केडिया जी एवं अन्य साथी ठेकेदार,मूल रूप से उपस्थित हुये।