कोरबा// कबाड़ से भरे ट्रक को पुलिस ने किया जप्त …

73

कोरबा।।

हरदीबाजार क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया है। उस पर लोहे का एंगल और चादर सहित अन्य सामान लोड है। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि हरदीबाजार थानांतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान रेकी पावर प्लांट के सामने नेवसा रोड में एक ट्रक खड़ा मिला। पुलिस को ट्रक को देखकर संदेह हुआ। इस संबंध में चालक से पूछताछ की गई। उसने ट्रक पर कबाड़ लोड होना बताया। इसे पॉलिथीन से ढंककर रखा गया था। पुलिस ने पॉलिथीन को हटवा दिया। चेक करने पर पुलिस को इसमें लोहे के एंगल और प्लेट मिले। ट्रक को पुलिस हरदीबाजार थाना ले गई। यहां चालक से पूछताछ की गई। उसने पुलिस को आईडीएल कंपनी से कबाड़ लोड करना बताया मगर चालक के पास इस कबाड़ को लेकर वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने कबाड़ को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।

चालक ने अपना नाम सलीम खान उम्र 40 वर्ष बताया है जो बिलासपुर का रहने वाला है। ट्रक पर लगभग 13 टन लोहे का कबाड़ लोड है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि कबाड़ के कारोबार की रोकथाम को लेकर पुलिस गंभीर है। किसी भी कबाड़ी को नहीं बख्शा जाएगा जो गैरकानूनी तरीके से कबाड़ की आड़ में अवैध धंधा करते हैं।