बारिश आई छम छम छम……डी. ए. वी. जेंजरा में मनाया गया ब्लू डे आनंद उत्सव
कोरबा-कटघोरा।।
“बारिश आई छम छम छम “इस कविता की पंक्तियों को डी. ए. वी. जेंजरा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आत्मसात कर लिया l 27/07/2024 शनिवार को डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा मे नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए ब्लू डे का आयोजन किया गयाl इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रंगों से परिचित कराना तथा बदलते हुए मौसम की जानकारी देना थाl
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. राज रेखा शुक्ला के आगमन के साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत की गई l जिसके अंतर्गत एल. के. जी., यू. के. जी., क्लास वन, और क्लास टू के बच्चों ने रेन रेन गो अवे देखो देखो बादल आया, ब्लू डे, बारिश आई छम छम छम रिमझिम रिमझिम बारिश आई चक धूम धूम चक धूम धूम, हैंड शेक जैसे विभिन्न गानो पर डांस किया, साथ ही साथ बारिश के विषय पर कविता वाचन कर बच्चों ने अपना उत्साह दिखाया l इस आनंद उत्सव में बच्चों को आनंदित देखकर पूरा विद्यालय प्रांगण बारिश की खुशी में झूम उठा l
अंत में विद्यालय की प्राचार्या द्वारा बच्चों को बदलते मौसम मे किस प्रकार सुरक्षित व स्वस्थ रह कर मौसम का आनंद ले सकते हैँ, विषय पर चर्चा की गई l इस प्रकार कार्यक्रम का समापन हुआ l