पूज्य सिंधी पंचायत छत्तीसगढ़ के सचिव श्री दुहलानी का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन…समाज के वरिष्ठ व पदाधिकारीगण रहे मौजूद

139

कोरबा-कटघोरा।।

पूज्य सिंधी पंचायत सेंट्रल छत्तीसगढ़ के प्रदेश व कटघोरा सिंधी पंचायत सचिव का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

कटघोरा के प्रतिष्ठित श्री सुनील दुहलानी के जन्म दिवस के अवसर पर कोरबा जिले के सिंधी समाज के समस्त अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने श्री दुहलानी का जन्मदिन हर्सोल्लास के साथ केक काटकर मनाया जिसमे कटघोरा के युवा नेता श्री सुमित दुहलानी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। तथा समाज के प्रमुख, समस्त जन, व पदाधिकारियों ने समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में एकता व एकजुटता के लिए संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कोरबा एवं कटघोरा पूज्य सिंधी पंचायत के सम्मानित अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी , पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन नागवानी जी समाज के वरिष्ठ तुलसी राजपूत जी, दिलीप सचदेव जी , राजू अलवानी जी ,राम दुलानी जी, अमित दुहलानी जी, पार्षदगण व  समाज वरिष्ठ जन मौजूद रहे।