कोरबा// रफ्तार का कहर : अनियंत्रित बाइक टकराईं डिवाइडर से : पुत्र की मौत- पिता घायल…पढ़े पूरी खबर

267

कोरबा।।

जिले में एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पिता पुत्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में पुत्र की हुई घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वही पिता की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

कटघोरा थाना अंतर्गत मोहनपुर के पास की घटना , तेज रफ्तार बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क डिवाइड से जा टकराये , 108 की मदद से घायलों को अस्पताल किया गया भर्ती ,घटना में पुत्र की मौत हो गई हैं। वही पिता को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सिर में गंभीर चोट लगने से पिता सगुन महत घायल और पुत्र रवि मंहत की मौत हो गई ,गंभीर हालत में कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। उसकी नाजुक स्थिति को देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँच मौके आगे की जांच कार्यवाही कर रही है।