कोरबा ।।
शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीतामढ़ी शनि मंदिर गेट के सामने लगे लोहे की खंभे टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि लोहे की खंबा झुक गया। जोरदार आवाज सुनकर पूजा कर रहे श्रद्धालु बाहर आ गए और आसपास के लोग जुट गए।
मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जानकारी देते हुए बताया नगर निगम क्षेत्र के कचरा फेंकने वाला ट्रैक्टर तेज रफ्तार से चलते हुए शनि मंदिर तिराहे के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो को बचाने के चक्कर शनि मंदिर के सामने मंदिर के दीवाल से 1 मीटर दूरी पर लगे लोहे के खंबे पर घुसा दिया यदि खंबा नहीं रहता तो ट्रैक्टर शनि मंदिर अंदर घुस जाता और एक बड़ी हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता थाl
क्योंकि हादसे के वक्त मंदिर के अंदर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा कर रहे थे इस हादसे के समय शनिवार होने की वजह से बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु और मंदिर के सामने बैठे भिक्षुक व मंदिर के बगल में नारियल दुकान लगाए लोग बाल बाल बच गए स्थानी लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कई बार इस तिराहे पर आनेको घटनाएं घट चुकी है पर आज तक किसी तरह की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।
आज भी भगवान शनि देव लोहे के खंभे के रूप में एक बड़ी हादसा को बचा लियाl यह स्थान डेंजर जोन है क्योंकि तिराहे के साथ-साथ एक बड़ी ढलान भी है शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पूजा करने पहुंचते हैं साथ ही रेलवे स्टेशन मार्ग होने के कारण ट्रेन के समय वाहनों की लंबी कतार लग जाती है वही ट्रैक्टर चालक सहित अन्य वाहन चालक चढ़ा होने के कारण तेज रफ्तार से चलते हैं लिहाजा घटना की संभावना बनी रहती है जिला प्रशासन को इसके ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है