महान शिक्षाविद महात्मा हंसराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई …..

50

महान शिक्षाविद महात्मा हंसराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई …..

 

कोरबा-कटघोरा।।


डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा के प्रांगण में महान शिक्षाविद व युग प्रवर्तक और डीएवी के संस्थापक महात्मा हंसराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार द्वारा विशेष वैदिक हवन का आयोजन मंत्रोच्चारण के साथ विश्व कल्याण की भावना से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या डॉ राज रेखा शुक्ला द्वारा हंसराज के छायाचित्र पर अपने करकमलों से पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी को हंसराज जी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संपूर्ण भारत में डीएवी के वर्चस्व के पीछे महात्मा हंसराज जी का त्याग है। उन्होंने यह भी बताया कि महात्मा हंसराज ने अपने संपूर्ण जीवन को डीएवी को समर्पित कर ताउम्र निःशुल्क व निस्वार्थ सेवा देकर की अतः प्राचार्या महोदया ने सभी छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे आज से संकल्प ले कि वह अपने हिस्से का कुछ भाग जरूरतमंदों को दान कर उनकी मदद करेंगे । इसी तारतम्य में कक्षा 11वीं से अनंया दुबे, दीपशिखा, 9 वीं से परिणीता ने अपने विचार व्यक्त किये व कक्षा तीसरी से संचया शर्मा ने कविता प्रस्तुत की। इसी के साथ शिक्षक गोविंद पांडे द्वारा भजन ऑन मोटिवेशनल भजनों की मनभावक प्रस्तुति दी गई व सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भजनों का आनंद लेते हुए साथ में गया।जिससे विद्यालय का प्रांगण गूंजायमान हो गया एवं अंत में सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा शांति पाठ किया गया एवं महात्मा हंसराज जी को याद कर उन्हें शत-शत नमन किया गया।