कोरबा// बकरा लेने जाना पड़ा भारी…हादसे में एक कि मौत दो घायल…पढ़े पूरी खबर

250

कोरबा।।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे जीजा की मौत हो गई। वहीं साला और भाई घायल हो गया है। दोनों घायलों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र के चितापली का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर राम प्रसाद खड़िया, उसका भाई अजय खड़िया और सत्येंद्र कुमार सवार थे। राम प्रसाद और अजय खड़िया दोनों सगे भाई हैं। सत्येंद्र कुमार अजय खड़िया का साला है। इसमें राम प्रसाद खड़िया की मौके पर मौत हुई है।

बकरा लेने जा ही रहे थे तीनों

बताया जा रहा है कि रामप्रसाद और अजय खड़िया दोनों सारंगढ़ के रहने वाले हैं, जो अजय खड़िया अपना ससुराल करतला आया हुआ था। कुछ दिन बाद सारंगढ़ में अजय खड़िया के घर पर कुछ कार्यक्रम था जिसे लेकर वह अपने ससुराल भाई के साथ करतला आया हुआ था। बताया जा रहा है कि तीनों लोग बाइक पर सवार होकर बकरा लेने जा ही रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था इलाज

मृतक रामप्रसाद की भाभी रेवती ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उसके देवर की मौत हो चुकी थी। उसके पति अजय खड़िया और उसके भाई को अस्पताल में भर्ती कर गया है, जहां इलाज जारी है।

बेहोश पड़ा था अजय खड़िया

मृतक का भाई अजय कुमार खड़िया ने बताया कि वह पीछे बैठा हुआ था। बीच में सत्यम और उसका भाई गाड़ी चला रहा था। सामने से चार पहिया वाहन इतनी तेजी से ठोकर मारी की उसे पता ही नहीं चला और वह बेहोश हो गया। अस्पताल आने पर उसे जानकारी हुई।

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमू के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। वहीं हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक का फरार हो गया हैं।