कोरबा।।
जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत, मारपीट की घटना सामने आई है जिसे अज्ञात व्यक्तियों ने बुरी तरीके से लहूलुहान होने तक पीटा है, मामले में डायल 112 की टिम मौके पर पहुंची एवं घायल को समय रहते उपचार हेतू जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से मारपीट की सूचना पर बालको कोबरा-1 की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पहुंचकर डायल 112 कॉलर से मिले जिन्होंने बताया कि मेरे भांजे को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मारपीट कर सर को लहू लुहान कर नदी किनारे छोड़ दिया गया है।
कॉलर ने घटनास्थल लेकर दिखाया जहां पर संतोष चौहान पिता स्वर्गीय फिरंता चौहान उम्र 45 वर्ष मूर्छित अवस्था में नदी किनारे पड़ा हुआ था जिसके सर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, जिस वजह से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थी जिसे समय रहते आरक्षक 151 हिमांचल सिंह कवर, चालक – सी.जी.307 सत्येंद्र सिंह गेंदले तत्काल इलाज के लिए डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल ले जाकर एडमिट कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी बालको को दे दिया गया है।