रायपुर-कोरबा // 33 जिलों की प्रभारी सचिव, सूची जारी…अलरमेलमंगई डी- कोरबा व मो. कैसर अब्दुलहक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही प्रभारी

219

रायपुर-कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे ने गुरुवार की दोपहर को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया।

सभी 33 जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अफसरों का बैकग्राउंड और रिकॉर्ड की पूरी जांच करने के बाद उनकी नियुक्ति की गई है। रायपुर का जिम्मा निहारिका बारीक, बिलासपुर का मनोज पिंगुआ, कोरबा का अलरमेलमंगई डी, मो. कैसर अब्दुलहक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और दुर्ग का प्रभार सुब्रत साहू को दिया गया है।

:– इन्हें मिली इन जिलों की जिम्मेदारी
★ रेणु पिल्ले- धमतरी
★ सुब्रत साहू- दुर्ग
★ मनोज कुमार पिंगुआ- बिलासपुर
★ निहारिका बारीक- रायपुर
★ शहला निगार- महासमुंद
★ कमलप्रीत सिंह-राजनांदगांव
★ परदेशी सिद्धार्थ कोमल- बलौदा बाजार-भाटापारा
★ प्रसन्ना आर -कबीरधाम
★ अंबलगन पी- जशपुर
★ अलरमेलमंगई डी- कोरबा
★ आर संगीता- रायगढ़
★ राजेश कुमार टोप्पो- नारायणपुर
★ एस.प्रकाश सचिव
★ नीलम नामदेव एक्का- सारंगढ़-बिलाईगढ़
★ अंकित आनंद-बालोद
★ सी आर प्रसन्ना- बेमेतरा
★ भुवनेश यादव- सूरजपुर
★एस भारतीदासन-मुंगेली
★ शम्मी आबिदी- कांकेर
★ हिमशिखर गुप्ता -गरियाबंद
★ मो. कैसर अब्दुलहक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
★ यशवंत कुमार बलरामपुर-रामानुजगंज
★ भीम सिंह- कोंडागांव
★ महादेव कावरे खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
★ नरेंद्र कुमार दुग्गा- सुकमा
★ प्रियंका शुक्ला-जांजगीर-चापा
★ किरण कौशल-दंतेवाड़ा
★ डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई- बस्तर
★ सौरभ कुमार -सक्ती
★ सुनील कुमार जैन-सरगुजा
★ जयप्रकाश मौर्य मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
★ सारांश मित्तर- बीजापुर
★ रमेश कुमार शर्मा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
अवर सचिव ने प्रभारी सचिव की नियुक्ति करने के साथ ही उनको निर्देश भी जारी किए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार सभी जिलों के प्रभारी सचिव को हर माह अपने जिलों का दौरा करना होगा। जिले में दौरा करने के साथ ही शासकीय विभागों के काम की समीक्षा करनी होगी। प्रभारी सचिवों को भ्रमण और अफसरों के काम की समीक्षा रिपोर्ट हर माह प्रमुख सचिव को भेजनी होगी। प्रमुख सचिव प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट के आधार पर ही जिले में पदस्थ अफसरों की कार्यप्रणाली जाचेंगे और उसके संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेंगे।