कोरबा:-सृष्टि के रचयिता बाबा विश्वकर्म की जयंती कोरबा में धूमधाम से मनाई जा रही है। जगह जगह उनकी प्रतिमाओं की स्थापना कर पूरे विधी-विधान से उनकी पूजा पाठ की जा रही है। सुभाष चौक,घंटाघर, टी.पी नगर व शहर के विभिन्न जगहों,में आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया हैं।जहां बाबा की आकर्षक प्रतिमा विराजित की गई है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवशिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा अचर्ना की गई। दो दिनों तक बाबा की पूजा पाठ की जाएगी इस दौरान भोग भंडारे के भी आयोजन होंगे,साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।