कोरबा// पार्षद को जान से मारने की धमकी…बीच सड़क में सत्ता के नशे में चूर लोगो का आतंक…मरीज ले जा रही एम्बुलेंस को रोककर किया आतिशबाजी… मुख्य मार्ग में गाली गलौच के साथ चक्काजाम…कार्रवाई के नाम मे पर महज खाना पूर्ति…देखे वीडियो- आतंक का पर्याय बनता… (कटघोरा)

1916

कोरबा-कटघोरा।।

कटघोरा नगर पालिका के भाजपा पार्षद मुरली मनोहर साहू एवं भाजपा पार्षदों द्वारा नगर अध्यक्ष मित्तल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष विश्वास प्रस्ताव में जीतकर अपने पद पर आसिन है इस जीत के मद में चूर चार तथा कथित कांग्रेसी कार्यकर्ता अशफाक अली, सुधीर मिश्रा, शिब्बू शर्मा, पियूष जायसवाल भाजपा पार्षद मुरली साहू के होटल मुरली होटल पहुंचकर गाली गलौज करने लगे साथ ही साथ होटल में मौजूद उनके छोटे भाई शेखर साहू को जान से मारने की धमकी देते हुए होटल प्रांगण से बाहर निकाल कर रोड जाम कर दिया जिसमें मरीज ले जा रहे एंबुलेंस को जाम में फंसा रहना पड़ा, साथ ही भारी वाहन एवं चारपहिया वाहनों को रोककर गाली गलौज देते हुए ,आतिशबाजी करते हुए नजर आये।


मुरली मनोहर साहू के होटल में चिढ़ाते हुए यह कहा

मुरली मनोहर साहू के होटल में चिढ़ाते हुए यह कहा कि तुम लोग विश्वास प्रस्ताव लाए थे जोकि गिर चुका है क्या उखाड़ लिया तुमने हमारा इस प्रकार की उत्तेजक बातें कर गाली गलौज में उतर आए थे, इस पूरे घटनाक्रम को लिखित शिकायत पार्षद मुरली मनोहर साहू द्वारा कटघोरा थाने में शिकायत की जिस पर चार में से तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। बताते चले कि कटघोरा में आये दिन इस तरह के वाक्या देखने को मिलते है। सुधीर मिश्रा के आतंक से भी क्षेत्र के हर नागरिक परेशान है। जो आये दिन इस तरह के विवादों में घिरे रहते है।


पुलिस की तत्परता में सवालिया निशान-

ज्ञात हो कि घटना स्थल से पुलिस थाना महज कुछ ही दूरी में स्थित है,इतने बड़े वाक्या से जहां मुख्य मार्ग में लंबी जाम लग गयी, बीच सड़क में मरीज सवार एम्बुलेंस को रोक कर रखा गया,जिसमे पुलिस द्वारा तत्कालीन किसी तरह की कोई कार्रवाई को मौके स्थल पर नही करना कई तरह के सवालो को जन्म देता है।

कांग्रेस और भाजपा के बीच की लड़ाई

 

इस घटनाक्रम में कांग्रेस और भाजपा के बीच की लड़ाई को रोड में उतर कर अनैतिकता का परिचय देते हुए तथाकथित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने प्रवृत्ति का परिचय दिया है इस पूरे प्रकरण में पुलिस तत्परता से कार्य करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आदमी की तलाश जा रही है क्या मद में चूर कांग्रेसी कार्यकर्ता एंबुलेंस को रोक कर अपनी जीत का जश्न बना रहे थे जिस पर नया बस स्टैंड के सभी व्यापारियों एवं आम जनों ने काफी रोस व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है।