कोरबा/ कटघोरा:- डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट- V 2023 का आयोजन

148

कोरबा।।

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में क्लस्टर मीट V,2023 का आयोजन क्लस्टर हेड डॉ. राज रेखा शुक्ला के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। दो दिवसीय क्लस्टर मीट में 18 स्कूलों में से 12 स्कूलों के लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे डीएवी जेंजरा, भावर, खरमोरा, सैला पाली, बड़मार, लायंस अकलतरा, रायगढ़, सनीबर्रा एस. ई.सी. एल. कोरबा, कुसमुंडा, छाल, गेवरा के प्रतिभागियों ने 30 खेलो में से 25 खेलों में अपने-अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए अलग-अलग खेल विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेलों, वालीबाल रेस लॉन्ग जंप हाई जंप डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, वेटलिफ्टिंग बॉक्सिंग ताइक्वांडो तीरंदाजी रोलर स्केटिंग, बास्केटबॉल, कबड्डी खो-खो बैडमिंटन स्विमिंग, चैस आदि खेल स्पर्धा में दमखम दिखाया। जिसमें ट्रैक इन फील्डस के प्रथम दिवसीय खेल का आयोजन शैला पाली में हुआ। जिसमे सभी स्कूल के प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रथम दिवस मे डी. ए. वी. जेंजरा के प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाते हुए 200 मीटर रेस में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

द्वितीय दिवस के खेल टीम इवेंटस के खेलों मे, कबड्डी, खो खो, क्रिकेट बास्केटबाल, वालीबाल, तीरंदाजी, बैडमिंटन, चैस आदि खेलो का आयोजन डीएवी जेंजरा में हुआ। जिसमें कबड्डी और खो-खो में जेंजरा ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किय । शॉट पुट बॉयज में रेहान अली ने द्वितीय स्थान व शॉट पुट गर्ल्स में सिमरन यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 800 मीटर रेस में डीएवी जेंजरा के गौरव साहू का द्वितीय स्थान रहा। डिस्कस थ्रो में डीएवी जेंजरा के स्वपनिल का द्वितीय स्थान रहा । 200 मीटर रेस में श्रुति कुमारी का तृतीय स्थान रहा। इस प्रकार टीम वर्क करते हुए सामूहिक सद्भावना के साथ क्लस्टर मीट V 2023 संपन्न हुआ।