कोरबा// फाँसी में लटकते मिली बुजुर्ग की लाश… लाश में चोट के निशान…हत्या कर लटकाए जाने की आशंका… पढ़े पूरी खबर

75

कोरबा।।

जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है. एक शख्स की लाश कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली है. घटना की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई है.।

घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामले की प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि किसी बेरहम कातिल ने पहले बुजुर्ग की हत्या की और उसके बाद पुलिस को भटकाने लाश फंदे पर लटकाकर भाग निकला.

वहीं पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग जुटाने में लग गई है. यह मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है.हरदी बाजार पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम उतरदा रेलडबरी के आश्रित मोहल्ला रामसागर पारा में 64 साल का बुजुर्ग मानसाय कश्यप की फांसी के फंदे में लटकी हुई लाश मिली है.

मृतक के दामाद देवकरन कश्यप ने जब अपने ससुर की लटकी हुई लाश देखी तो उसके होश उड़ गए. जिसके बाद उसने परिवार और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.