कोरबा// विधुत विभाग के ठेकेदारों ने मुख्य अभियंता को सौपा ज्ञापन…ग्लोबल टेण्डर निरस्त करने की मांग…नही तो होगा उग्र आंदोलन

79

कोरबा।।


आज दिनांक 07-07-2023 को जिला विधुत ठेकेदार संघ के द्वारा ग्लोबल टेण्डर निरस्त करने एवं पांच लाख तक की सीमा वाले विद्यत लाईन विस्तार कार्यों के टेण्डर ऑफ लाईन मोड पर किये जाने के मांग को लेकर मुख्य अभियंता श्री पी.एल सिदार को जिला विधुत ठेकेदारो ने ज्ञापन सौपा।

ठेकेदारों ने बताया कि:-

इस तरह के टेण्डर प्रकिया में छोटे ठेकेदार अथवा वर्तमान जो ठेकेदार विभाग में सेवाएं दे रहे है वे स्वयमेव समाप्त हो जाएगे। जिससे ऐसी संभावना ज्यादा है कि ठेकेदार को बेरोजगारी का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति निर्मित होने की आशंका में विद्युत विभाग द्वारा जारी ग्लोबल टेण्डर को निरस्त करें तथा पूर्व में जारी नियमानुसार पांच लाख तक के टेण्डर को ऑफ लाईन मोड पर ही चलने दिया जाए जिससे कि सभी ठेकेदारों को कार्य प्राप्त हो सके।

चूंकि विद्युत विभाग में बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जिनके कार्यादेश लगभग 5 लाख के अन्दर होते हैं एवं छोटे ठेकेदार जिनके कार्य करने अधिकतम सीमा भी 5 लाख तक की होती हैं वे सभी बेरोजगार हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में विभाग के द्वारा इस पर विचार कर जल्द से जल्द ग्लोबल टेंडर को निरस्त करना चाहिए।

अन्यथा समस्त जिलो के ठेकेदारों के बैनर तले आगामी दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे सम्पूर्ण जानकारी जिला प्रशासन व शासन की होगी।

ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से शहजादा हुसैन, फरीद खान,मितेश केडिया,अभिषेक चेट्टी, रमीज रफीक,मुन्ना ठाकुर,नवीन शुक्ला, धनराज दुबे की उपस्थिति रही।