कार्यपालन निदेशक बिलासपुर श्री धर का निरीक्षण दौरा…अधिक्षण अभियंता श्री गढेवाल की कार्यो की सराहना…स्थानीय ठेकेदार से मुलाकात कर कार्यो की जानकारी व दिये सुझाव

103

कोरबा/कटघोरा।।

आज दिनांक 04-07-2023 को कार्यपालन निदेशक बिलासपुर श्री अंजन कुमार धर जी का निरीक्षण दौरा हुआ।

कटघोरा अधिक्षण अभियंता श्री गढेवाल जी के अगुवाई में कटघोरा के स्थानीय ठेकेदार से मुलाकात की तथा ठेकेदार से बिजली सम्बंधित कार्य जिसमे बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली तथा सुझाव दिया।

ठेकेदारो से बिजली से सम्बंधित विधुत विभाग के समस्त कार्य प्रणाली की जानकारी के बाद कार्यपालन निदेशक श्री धर व आधीक्षण अभियंता कटघोरा श्री गढेवाल ने बांगो वितरण विभाग का दौरा किया। जिसमें विभागीय संबन्धित जानकारी ली। सभी कार्यो को निश्चित समय मे पूरा करने तथा अधिकारी कर्मचारियों के बीच सही समन्वय स्थापित करने पर श्री धर ने अधिक्षण अभियंता श्री गढेवाल की सराहना की।

अधिकारी कर्मचारियों को बिजली संबंधित शासन की योजनाओं को आम जनताओं तक धरातल पर क्रियान्वयन करने निर्देशित किया। अधिक्षण अभियंता (कटघोरा) श्री गढेवाल जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।