76 लाख की लागत से बनेगा फुटपाथ,राजस्व मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

74

76 लाख की लागत से बनेगा फुटपाथ,राजस्व मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

कोरबा।

शहर के सीएसईबी चौक से टीपी नगर चौक तक 76 लाख 20 हजार की लागत से फुटपाथ का निर्माण कराया जाएगा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है। उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में निगम क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों से शहर की तस्वीर बदली है। पानी, बिजली, सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद व अधोसंरचना विकास पर अनेकों कार्य हुए हैं। राजस्व मंत्री ने बुधवारी बाजार में केसीसी कालेज के रास्ते घंटाघर से महाराणा प्रताप चौक तक 1 करोड़ 1 लाख 61 हजार की लागत से आरसीसी नाला का निर्माण, सीएसईबी चौक से टीपी नगर चौक तक 76 लाख 20 हजार की लागत से फुटपाथ का निर्माण, वार्ड 21 मेन रोड से चौपाटी तक 35 लाख 46 हजार की लागत से सीसी रोड का निर्माण और वार्ड 21 खपराभ_ा अंतर्गत छबिलाल के घर से मेन रोड तक 7 लाख 51 हजार की लागत से आरसीसी नाली और गार्डन मोहल्ला में सीसी पेविंग निर्माण काय का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। पार्षद सुखसागर निर्मलकर ने कहा कि राजस्व मंत्री अग्रवाल व महापौर के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र के वाडों में विकास कार्य कराए गए हैं। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष व निगम की एमआईसी सदस्य सपना चौहान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष राठौर, पार्षद पालूराम साहू, कृपाराम साहू, प्रदीपराय जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।