5 दिन से क्लास ले रहा लंगूर

19

आगे बैठ सुनता है पूरी बात

हजारीबाग//
झारखंड के हजारीबाग में एक दिलचस्प घटना सामने आई है। जिले के दानुआ गांव एक लंगूर पिछले पांच दिन से स्कूल में पढ़ने के लिए आ रहा है। वह बच्चों के साथ बैठकर ठीक उसी तरह टीचर की पूरी बात सुनता है जैसे सचमुच स्टूडेंट ही हो। इंटरनेट पर लंगूर के क्लास लेने की तस्वीर और वीडियो वायरल है। लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।