33 केवी का बिजली ध्वस्त…टावर गिरने के बाद भी लाइन चालू…जाने पूरा मामला

149

कोरबा।।

बीती रात तेज हवा और बारिश से 33 केवी का बिजली टावर ध्वस्त हो गया. टावर गिरने से बिलासपुर-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 बाधित हो गया है. टावर गिरने के बाद भी लाइन चालू है.

ग्रामीणों की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल लोगों को लाइन के नजदीक नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है. ये घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर की है.