रायपुर : योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बुधवार को राजधानी रायपुर के 20वें निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा रायपुर के शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्र. 58 के नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में यह केंद्र शुरू किया गया है। उल्लेखनीय है कि योग आयोग द्वारा रायपुर नगर निगम नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के नागरिकों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने तथा उनके दिनचर्या में योग को शामिल करने के उद्देश्य से लगातार शहर के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र प्रारंभ किये जा रहे हैं।
योग साधकगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुसार योग के प्रचार प्रसार तथा इसका लाभ आमजनों तक पहुंचने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग निरंतर प्रयासरत व प्रतिबद्ध है। सभी लोगों की सहभागिता व सहयोग नियमित योगाभ्यास केंद्र की सफलता हेतु महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निशा देवेंद्र यादव ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नंदकुमार पटेल, योग साधकगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निःशुल्क नियमित योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती दुर्गा साहू द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06 से 07 बजे तक नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में किया जाएगा।
जिसमें से दो हजार 288 तालाब स्वीकृत किए गए और अब तक एक हजार 853 तालाबों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार से योजना के अंतर्गत शहतूत के वृक्षों, औषधी पौधों, चारा उत्पादन और फलदार वृक्षों के रोपण के लिए कुल सात हजार 235 चारागाह स्वीकृत किए गए है। बैठक में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव डी.डी.सिंह, श्रम विभाग के सचिव अमृत खलखो, स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., राजस्व विभाग के सचिव एन.एन.एक्का, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, कृषि विभाग के संचालक अयाज तम्बोली सहित ग्रामीण विकास विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।