15% सुपरविजन कार्य में अनियमितता…शासन को राजस्व की पहुँचा रहे थे क्षति…लाईन शिफ्टिंग का कार्य किया गया निरस्त…तथाकथित ठेकेदार पर होगी कार्रवाई…(Q न्यूज़24) ने प्रमुखता से किया था प्रसारित…

164

कोरबा/कटघोरा।।।   

नवागांव में 11 kv लाइन शिफ्टिंग का काम 15% सुपरविजन के तहत निकाला गया था। जिसमे पूर्व सहायक अभियंता (कटघोरा) रहे, ने अपने निजी लाभ के लिए 15% सुपरविजन की आड़ में खुद को निजी लाभ पहुचाने के लिए शासन के राजस्व में बड़ी क्षति की जा रही थी।

प्रबंध निदेशक(रायपुर) श्री मनोज खरे

जिसकी जानकारी होते ही (Q न्यूज़24) के द्वारा इस बात को प्रमुखता से अपने चैनल के माध्यम से प्रसारित किया गया था। तथा इसकी शिकायत प्रबंध निदेशक (MD) महोदय श्री मनोज खरे जी से की गई थी। जिसमे श्री खरे जी ने शीघ्र कार्रवाई की बात कही थी। जिसके पश्चात सहायक अभियंता का तबादला कही और कर दिया गया एवं बिलासपुर कार्यपालक निदेशक(ED) श्री धर जी से भी इस बात से अवगत कराया गया था। जिसमे ED महोदय ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए, शिफ्टिंग कार्य को निरस्त करने आश्वस्त किया था। और ऐसे तथाकथित ठेकेदारो पर कार्रवाई की बात कही थी।

कार्यपालन निदेशक श्री धरI

जिसमे आज संज्ञान लेते हुए बिलासपुर ED के निर्देश में कटघोरा अधिक्षण अभियंता श्री गढ़ेवाल के द्वारा नवागांव में 11 kv शिफ्टिंग कार्य को निरस्त किया गया हैं।

(नवपदस्थ अधिक्षण अभियंता श्री गढ़ेवाल)

अब देखना होगा कि ऐसे तथाकथित ठेकेदारों पर कब तक कार्रवाई की गाज गिरती है।