कोरबा// दो गुटों में विवाद : बीच बचाव करने पहुंचे युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर प्राणघातक हमला : आरोपी जान से मारने की दे रहे धमकी : डरे परिवार को कठोर कार्रवाई का इंतजार : मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का…पढ़े पूरी खबर

630

दो गुटों में विवाद : बीच बचाव करने पहुंचे युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर प्राणघातक हमला : आरोपी जान से मारने की दे रहे धमकी : डरे परिवार को कठोर कार्रवाई का इंतजार : मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का…

कोरबा।।

बीते रात कृष्णा नगर बस्ती में जमकर बलवा कांड हुआ। यहां दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। जिसमे बीच बचाव करने पहुँचे युवक राहुल यादव जिस पर पुरानी रंजिश को लेकर तीन युवकों ने प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटे आई है।

बताया जा रहा है कि विवाद घायल युवक के घर के सामने हो रहा था जिसमे राहुल यादव ने बीच बचाव करने गया था। जिसमे पुरानी रंजिश रखे विशाल और अनुराग ने फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया युवक के सिर में गंभीर चोटे आई जिससे युवक वही गिर पड़ा जिसे परिवार जन व अन्य लोगो के द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है।


सात साल पहले भी घर मे घुसकर मारपीट किया था आरोपी :- परिजन

पीड़ित के परिजन ने बताया कि सात साल पहले भी आरोपियों के द्वारा घर मे घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसे लेकर थाने में शिकायत की गई थी। लेकिन उस समय आपसी समझौता कर लिया गया था। जिसका फायदा उठाकर आरोपियों द्वारा फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। तथा पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपी का घर बगल में ही है। जिससे आरोपी के द्वारा बार धमकाया जा रहा है। जिससे पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

कठोर कार्रवाई की आस- मामला दर्ज :- पीड़ित परिजन

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि आरोपी युवको द्वारा बार बार धमकाया जा रहा है। तथा फिर किसी विवाद को किसी भी समय अंजाम दिया जा सकता है। पीड़ित परिवार के द्वारा मानिकपुर चौकी में मामला दर्ज करा दिया गया है। तथा कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। अब देखना होगा कि मानिकपुर पुलिस द्वारा कब तक आरोपी युवको पर कठोर कार्रवाई की जाती है।