यूट्यूब देखकर इलाज करना एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ। उसे हाथ में दर्द था। उसने यूट्यूब पर इलाज सर्च किया और उसमें बताए अनुसार जंगली लौकी का जूस पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंदौर की विजयनगर पुलिस के मुताबिक
जान गंवाने वाला धर्मेन्द्र पेशे से ड्राइवर था। उम्र 35 साल थी। वह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला था और इंदौर में स्वर्ण बाग कॉलोनी में रहता था। पुलिस के मुताबिक शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल परिवार ने लौकी का जूस पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात कही है।
यू-ट्यूब पर वीडियो देखा
मृतक के परिजन ने बताया कि कुछ दिन पहले धर्मेन्द्र के हाथ में चोट लग गई थी, जिससे उसे काफी दर्द हो रहा था। उसने अपने इलाके के एक डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं हुआ। इसके बाद धर्मेन्द्र ने मोबाइल में यूट्यूब पर इलाज सर्च किया। यहां उसे एक वीडियो मिला। इसमें बताया गया था कि जंगली लौकी का जूस पीने से शरीर से किसी भी तरह का दर्द चला जाता है।
जूस पीते ही शुरू हुए उल्टी-दस्त
धर्मेन्द्र मंगलवार दोपहर खुद जंगल से लौकी लाया। इसका जूस निकालकर पीया। इसके बाद उसे उल्टी-दस्त होने लगे। उसे गीता भवन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए कहा। तब उसे सरकारी MY अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।