हत्या/अपराधों का गढ़ बनता जा रहा कोरबा: 18 वर्ष युवक की:बालको गरबा पंडाल में चाकू बाजी कर हत्या

56

बालको नगर में मंगलवार रात एक गरबा पंडाल में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बालको नगर के सेक्टर 03 गरबा पंडाल में इलाके में 01 बदमाश बाइक पर आए और वहां खड़े एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कKर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल युवक को कोरबा अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उस युवक को मृत घोषित कर दिया गया ।

बालको नगर के सेक्टर 03 डांडिया पंडाल में हत्या, परसाभाठा किरण वॉच सेंटर संचालक का लड़का है। लड़के की उम्र 18 वर्ष की होगी। मिली जानकारी के अनुसार लड़के की बेला कछार के लड़के ने की हत्या की है।