कोरबा।
जिले में चोरी का सिलसिला फिर से बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से किसी ना किसी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है। अब नया मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपाली में घटित हुआ है।
यहां निवासरत राजेंद्र पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी पत्नी त्रिवेणी पटेल जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उसके साथ हड़ताल में शामिल होने के लिए गया था। इस बीच उनके घर में ताला बंद था। जहां सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर में ताला तोड़कर घर में रखे ₹130000 रूपए नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया।
जब पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी तो राजेंद्र पटेल व त्रिवेणी पटेल तुरंत वापस पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।