- 1 हजार चौका-आरती थाल से सजा आश्रम
कोरबा// जिले के कोरबा पश्चिम क्षेत्र में स्थित कबीर धर्मनगर गेवरा बस्ती कुसमुंडा में संत समागम समारोह का आयोजन किया गया। सतगुरु कबीर मानिकदास वंशावली कबीर पंथ समाज के द्वारा महंत मिट्ठू दास एवं वियोगी मितेश्वर साहेब के नेतृत्व एवं वियोगी परमेश्वर साहेब के सानिध्य में पिछले 38 वर्षों से सन्त समागम कराया जा रहा है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिसंबर से संत समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे भजन कीर्तन से साथ-साथ 7 दिसंबर को सात्विक यज्ञ चौका-आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 1 हजार चौका-आरती थाल सजाया गया। जिसमे हजारों की संख्या में कबीर पंथ उपस्थित रहे, जहाँ भोजन-भण्डारा और बाहर से आए साधु संतों के लिए ठहरने के लिए व्यवस्था भी रही। 8 दिसंबर को चलावा चौका-आरती के साथ संत समागम कार्यक्रम का समापन हुआ।